पैसा इन्वेस्ट करने से 5 सबसे अच्छे तरीके
पैसा इन्वेस्ट करने से 5 सबसे अच्छे तरीके, इन 5 जगह लगायें पैसा मालामाल हो जायेंगे
आज के समय में बहुत जरूरी है की आप हर चीज़ बड़ी सोच समझ कर करे। पैसो को कहाँ निवेश करना है आज यह कमाने से बड़ी उलझन बन गया है। पैसो को रोक कर रखना सबसे बड़ी मूर्खता है , महंगाई की दर आपके पैसे की कीमत को घटाती रहती है। पैसे को इन्वेस्ट करने से न आप अपना आज बल्कि अपने बुढ़ापे से लेके अपने बच्चों की पढाई,शादी तक की योजना बना सकते है। आइये जानते है कुछ ऐसे तरीके जिनसे आपका पैसा सुरक्षित और समय के साथ उसकी मुनाफा दर बढ़ती जाएगी ।
पैसे को काम पर लगाओ – उसे रोक कर न रखे , पूंजी से और अधिक व्यापार करने का प्रयास करे। कोई भी बड़ा आदमी अपने पैसे को कही न कही इस्तेमाल करता है। हमारी आदत है पैसे को एक जगह रोक लेना लेकिन अगर आप उसी पैसे से २ प्रतिशत मुनाफा कर रहे हो तो वह भी आपकी कमाई बनेगा |
1- म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्ट करे –
इसके जरिये आप किसी भी एसेट क्लास में निवेश कर सकते है। जिन लोगों को डर लगता है की हमे बाजार की जानकारी नहीं ,समय की कमी है उनके लिए ये सबसे अच्छा उपाए है। सबसे अच्छी बात है योजनाओ की विविधताएं , आपके पास अपनी आय अनुसार बहुत सरे विकल्प रहते है जैसे – इक्विटी फण्ड, डेब्ट फण्ड, हाइब्रिड फण्ड , ऐसआईपी इत्यादि। आपको ब्रोकर द्वारा अचे से समझाया जायगा कि आप अपनी पोर्टफोलियो में किन फंड्स को लेकर अधिक मुनाफा और काम रिस्क में रह सकते है |
2- रियल एस्टेट –
समय के साथ शहरों का नवीनीकरण होना है तो यहाँ करना बहुत फायदे का काम हो सकता है। आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है – कौनसी जगह आप जमीन ले रहे है , आपको सही तरीके से वह के रेट की जानकारी हो। रियल एस्टटे में मुनाफा दर काफी है अगर सोच समाज कर फैसला लिया जाये |
3- शेयर मार्किट में निवेश करें –
आप जितना प्रतिशत शेयर्स लेते है है उतने ही उस कंपनी के मालिक बन जाते है , बस कौन सी कंपनी में कब निवेश करना है इन सब बातो का ध्यान रखना जरूरी है | औसत १० -१२ प्रतिशत का मुनाफा आपको शेयर मार्किट से मिल सकता है , और यह मुनाफा किसी भी दर तक जा सकता है |
4- फिक्स्ड एपोसित में निवेश करें –
यहाँ पैसा इन्वेस्ट करना एकदम सुरक्षित है ,आपका पैसा कुछ सालों के लिए जमा किया जाता है जिसके बदले आपको ब्याज दिया जाता है | यह सुविधा आपको बैंक और पोस्ट ऑफिस दोनों में मिलती है | औसत मुनाफा २-५ प्रतिशत का होता है | आप जरूरत पड़ने पर यह पैसा निकल भी सकते है पर |
5- गवर्नमेंट योजना में पैसा निवेश करना –
समय समय पर सरकार भी ऐसी स्कीम निकलती है जैसे – अटल पेंशन योजना , सुकन्या समृद्धि योजना | यहाँ आपका पैसा बिलकुल सुरक्षित रहता है और सरकार आपको कुछ लाभ भी देती है | आप ये स्कीम बैंक एवं पोस्ट ऑफिस से पा सकते है |
पैसे से पैसा कमाना ही असली इन्वेस्टमेंट कहलाता है | बस आपको जरूरत है समझने कि किस दर तक आपको मुनाफा चाहिए , क्या टारगेट है आपके | अपना पैसा एक जगह इन्वेस्ट करने कि बजाये कई जगह करें जिससे आप हर तरह कि जानकारी से सबसे अचे विकल्प चुन पाए |