व्यापार में वृद्धि के टोटके
व्यापार वृद्धि के बहुत ही फलदायी और अचूक टोटके:
क्या आप अपने व्यापार में भारी वृद्धि चाहते हैं… क्या आप अपने को और अधिक बढाना चाहते है?… अगर ऐसा है तो आप ये टोटके आजमाना कतई ना भूलें जो आपके व्यापार को अत्यधिक लाभ पहुंचा सकती है –
• मिट्टी के तीन छोटे दीपक
मिट्टी के तीन छोटे दीपक लें और उनमें पीली सरसों, तिल, साबुत नमक और साबुत धनिया मिलाकर आप अपने काम करने वाली जगह पर रख दें क्योंकि ऐसा करने से व्यापार में वृद्धि ला सकते हैं।
• सरकारी महकमे से संबंधित किसी भी तरह का कोई काम कराने के लिये
यदि व्यापार संबंधित आपका किसी भी प्रकार का कोई सरकारी महकमे से संबंधित किसी भी तरह का कोई काम अटक जाता है तो आपको पीली सरसों को आक के दूध में मिलाकर आप हवन करें क्योंकि ऐसा करने से काम होने के आसार बढ जाते है।
इसके अलावा आप हवन भी कर सकते है क्योंकि ऐसा करने से आपको फायदा होगा।
• लड़ाई झगड़े घर में ना होन के लिये
ऐसे घर जहां बहुत ही ज्यादा लड़ाई-झगड़े होते है वंहा कभी भी लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है। ऐसे में यह बहुत ही जरूरी है कि इस बात का ध्यान रखा जाये की कि लड़ाई झगड़े घर में ना हो।
क्लेश दूर करने के लिये यह बहुत ही जरूरी है कि पीली सरसों में गुड़, गाय का घी, शहद, चंदन, गूग्गल, सलई की धूप और नागरमोथा को मिलाकर हवन करना चाहिये।
• उत्तर दिशा दोषमुक्त करने के लिये –
ध्यान दे कि आपके घर की उत्तर दिशा दोषमुक्त होनी चाहिये क्योकि भगवान कुबेर की दिशा मानी जाती है। यदि इस दिशा में दोष होगा तो आपको निर्णय लेने में काफी कठिनाई होगी।
• तोते की तस्वीर उत्तर दिशा में –
बुध जी का बहुत ही प्रिय रंग है हरा और इसीलिये इसका बहुत ही अधिक महत्व है। ऐसा माना जाता है कि यदि आपर हरे रंग का पक्षी या फिर तोते की तस्वीर यदि उत्तर दिशा में लगाते हैं तो इस तरह का दोष समाप्त हो जायेगा और आपको शुभदायी फल मिलने की आशा होती है।
इसके बाद धीरे-धीरे मनुष्य की व्यापारिक उन्नति उसके घरेलु जीवन में भी बहुत ही सारी सुख और समृद्धि का भाव लेकर आती है।
Disclaimer: We have not tested these totke, and we not prove any authenticity of these, if you try then it is totally depend on you. We never promise for such thing and not responsible for these. These contents taken from the internet and reading purpose only.