देखें क्रिकेट के लीजेंड्स ने आईपीएल इतिहास में सबसे तेज गेंद डालने वाले मयंक यादव के बारे में क्या कहा ?
आईपीएल का यह सीजन (2024 का) ट्रेंड सीजन चल रहा है जिसमे बहुत सारे रिकॉर्ड अभी शुरूआती मैचों में ही बन चुके हैं। और इन्ही रिकॉर्ड में से सबसे सनसनी वाला रिकॉर्ड बनाया है 21 साल के मयंक यादव ने। मयंक ने अब तक के आईपीएल इतिहास ही सबसे तेज गेंद डाली है जिसकी रफ्तार 155.8 kmph थी । अब तक इस रफ्तार से आईपीएल में गेंद नहीं डाली गई थी। इसी वजह से रातो रात मयंक यादव एक स्टार बन चुके हैं जिनके बारे में दुनिया भर के क्रिकेट लीजेंड ने इनको शुभकामनायें दीं।
देखें क्या कहा क्रिकेट लीजेंड्स ने मयंक यादव के बारे में
ब्रेट ली
ऑस्ट्रलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भी मयंक यादव के बारे में ट्वीट करके कहा की “भारत को अपना सबसे तेज गेंदबाज मिल गया है”।
India has just found its fastest bowler.
Mayank Yadav! 🇮🇳
Raw pace 👏🏻
Very impressive @IPL @JioCinema @BCCI— @BrettLee_58 (@BrettLee_58) March 30, 2024
डेल स्टेन
दक्षिणी अफ्रीका में तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा की “मयंक यादव अब तक आप कहाँ छुपे थे ?”
155,8 KPH
Mayank Yadav where have you been hiding!
— Dale Steyn (@DaleSteyn62) March 30, 2024
इरफान पठान
इरफान पठान ने मयंक यादव के बारे में कहा की “मयंक के पास काफी अच्छी गति है, लखनऊ ने अच्छा प्लेयर ढूंढा है”
Mayank yadav has got some serious pace. Good find from @LucknowIPL
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 30, 2024
टॉम मूडी
ऑस्ट्रलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी ने भी मयंक यादव की तारीफ की –
Mayank Yadav looks the real deal, serious pace with a strong action. All at the tender age of 21. #LSGvPBKS
— Tom Moody (@TomMoodyCricket) March 30, 2024
केविन पीटरसन
इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान केविन पीटरसन ने कहा की मयंक 155 kmph पर बॉलिंग कर रहे हैं इयान बिशप बहुत खुश होंगे।
Mayank Yadav bowling 155kph!!!!! @irbishi will be happy! A fast fast fast fast fast bowler!!!!!
💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥💥
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) March 30, 2024
हर्षा भोगले
मशहूर कमेंट्रेटर हर्षा भोगले ने कहा की मयंक का बॉलिंग स्पेल देखना अच्छा लगा। यह आसानी से 150 kmph पर बॉलिंग करते हैं। उनका डेवलपमेंट बड़े करीब से देखूंगा।
मयंक यादव की व्यक्तिगत जानकारी
- पूरा नाम – मयंक प्रभु यादव
- जन्म- 17 जून 2002, नई दिल्ली
- उम्र- 21 साल
मयंक यादव ने अब तक सिर्फ एक फर्स्ट क्लास मैच खेला है और 17 लिस्ट A के मैच खेले हैं। मयंक को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 2022 में खरीदा था। इन्होने अपने पहले सीजन में कोई मैच नहीं खेला था और दूसरे सीजन में इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे और फिर इस साल मयंक यादव को पंजाब किंग्स के खिलाफ मौका मिला। इस मैच में मयंक ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 3 बहुमूल्य विकेट प्राप्त किये। और इसी मैच में ही इन्होंने आईपीएल इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली। मयंक के इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।