कौन बन सकता है भारत का अगला फुल टाइम कप्तान ?
भारतीय क्रिकेट टीम को अगर अपने भविष्य के बारे में सोचना है तो सबसे बड़ा सवाल ये आता है की रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला कप्तान कौन बनेगा या बन सकता है। रोहित शर्मा एक कप्तान के रूप में बेहतरीन काम कर रहे हैं। हाल ही में उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने ऐसा कप भी जीता। अब उनकी कप्तानी में भारत वर्ल्डकप भी खेलेगा जो की भारत में ही खेला जायेगा।
लेकिन जब रोहित शर्मा रिटायर होंगे या कप्तानी छोड़ेंगे तो भारत का कप्तान बनने लायक वो कौन से खिलाड़ी हैं ? रोहित शर्मा जब किसी मैच के लिए आराम कर रहे होते हैं तो जसप्रीत बुमराह, के एल राहुल और हार्दिक पंड्या कप्तानी कर रहे होते हैं। अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में के एल राहुल कप्तानी करेंगे क्योकि पहले दो मैचों को लिए रोहित शर्मा और कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तान बनने वाले खिलाड़ी
- जसप्रीत बुमराह (टेस्ट मैच और T20 की कप्तानी की)
- हार्दिक पंड्या (T20 की कप्तानी की)
- के एल राहुल (एक दिवसीय की कप्तानी की)
लेकिन ये सभी खिलाड़ी तब कप्तान बने जब फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा मैच के लिए मौजूद नहीं रहे। इसका मतलब साफ़ है की इनमे से कुछ खिलाड़ियों को फुल टाइम कप्तान नहीं बनाया जा सकता। जैसे हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह को शायद एक दिवसीय मैचों की कप्तानी के लिए नहीं देखा जाय।
वर्ल्ड कप के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बन सकते हैं ये खिलाड़ी
- रिषभ पंत (तीनो फार्मेट के कप्तान के लिए सबसे अच्छा विकल्प)
- के एल राहुल (एक दिवसीय मैचों के लिए अच्छा विकल्प)
- हार्दिक पंड्या (T20 के लिए अच्छा विकल्प)
- जसप्रीत बुमराह (टेस्ट मैचों के लिए एक विकल्प)
फुल टाइम सभी फॉर्मेट के लिए कप्तानी के दावेदार
कुछ खिलाड़ी ऐसे है जो की एक दिवसीय मैचों में भारत के लिए फुल टाइम कप्तान बन सकते हैं और उसमे से सबसे पहला स्थान है रिषभ पंत का। पंत एक अच्छे विकेट कीपर होने के साथ ही अच्छी और आक्रामक बैटिंग के लिए भी जाने जाते हैं और वे सभी फॉर्मेट के कप्तानी के सबसे अच्छे विकल्प हैं।
रिषभ पंत
रिषभ पंत को कप्तान बनाने के लिए पहले ही कई दिग्गज आवाज उठा चुके हैं जिसमे की सबसे पहले नाम आता हैं बैटिंग लीजेंड सुनील गावस्कर का। क्योकि रोहित शर्मा के पास अब उतना समय नहीं है और रिषभ पंत अभी मात्र 25 साल के हैं और यदि वे कप्तान बनते हैं तो बहुत लम्बे समय तक रह सकते हैं। लेकिन रिषभ पंत को अभी बहुत कुछ सीखना भी है। आपको बताते चले की रिषभ पंत फिलहाल आईपीएल में दिल्ली की टीम के कप्तान हैं।
के एल राहुल
और इसके बाद के एल राहुल का नाम आता है जो की भारत के लिए तीनो फॉर्मेट में कप्तानी कर सकते हैं । लेकिन राहुल की जगह अभी टेस्ट और T20 में पक्की नहीं है लेकिन जब रिषभ पंत आएंगे तो सभी फॉर्मेट में भी राहुल किस नंबर पर खेलेंगे यह अभी तक तय नहीं हो पाया है। राहुल एक फुल टाइम ओपनिंग बैट्समैन हैं लेकिन अभी सभी फॉर्मेट में रोहित शर्मा के साथ सुबमन गिल ओपनिंग करते हैं। राहुल विकेट कीपिंग भी करते हैं लेकिन रिषभ पंत के आने के बाद उनको एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में एंट्री लेनी पड़ेगी।
हाल ही में हुए ऐसा कप में रिषभ पंत मौजूद नहीं थे और उनके स्थान पर के एल राहुल ने विकेट कीपिंग की और खेले भी। के एल राहुल टीम में अपनी परमानेंट जगह तब बना सकते हैं जब सभी फॉर्मेट में टीम के पहले 4 प्लेयर में से कोई एक न खेले या फिर कोई विकट कीपर न खेले। लेकिन यदि रिषभ पंत को कप्तान नहीं बनाया जाता को के एल राहुल सबसे प्रबल दावेदार होंगे कप्तानी के। उनके पास कप्तानी का बहुत ज्यादा अनुभव है और वे टेक्निकल रूप से भी बहुत स्ट्रांग प्लेयर हैं।
T20 फॉर्मेट के लिए कप्तानी के दावेदार
अगर बात सिर्फ T20 की करें और रिषभ पंत के अलावा बात करें तो T20 में अगले कप्तान के सबसे बड़े दावेदार हैं हार्दिक पंड्या और यदि उनकी कप्तानी में टीम ने T20 में अच्छा प्रदर्शन किया तो उनको एक दिवसीय मैचों में भी कप्तान बनाया जा सकता है। हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात आईपीएल टीम में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें T20 की कप्तानी का अच्छा अनुभव है।
टेस्ट फॉर्मेट के लिए कप्तानी के दावेदार
अब बात करें टेस्ट मैचों में कप्तानी करने की तो टेस्ट मैचों में कप्तानी के दावेदार के रूप में सबसे पहले रिषभ पंत का नाम आता है और फिर जसप्रीत बुमराह का नाम आता है। वैसे तेज गेंदबाज ज्यादातर कप्तानी के विकल्प नहीं माने जाते लेकिन ऐसा भी नहीं हैं की कप्तान नहीं बन सकते। यदि टीम इंडिया चाहती है की टेस्ट की कप्तानी कोई और करें और एकदिवसीय और T20 की कप्तानी कोई और करे तो जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाने के बारे में सोचा जा सकता है। जसप्रीत ने रोहित ही गैरमौजूदगी में कुछ मैचों में कप्तानी की है और हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ T20 की श्रृंखला में भी उन्होंने कप्तानी की थी और अच्छा प्रदर्शन भी किया था।
एकदिवसीय मैचों के लिए कप्तानी के दावेदार
बात सिर्फ एक दिवसीय मैचों की करें तो इसके लिए सबसे पहला विकल्प हैं रिषभ पंत, दूसरे विकल्प हैं के एल राहुल और भी दो खिलाड़ी भी कप्तान की रेस में शामिल हो सकते हैं और इनमे से एक नाम है श्रेयस अय्यर का और दूसरा नाम है सुबमन गिल का। लेकिन शुबमन गिल के बारे में अभी कप्तानी के बारे में सोचना बहुत जल्दी कहा जायेगा।
तो आप हमें बताइये की आपके अनुसार फुल टाइम कप्तान किसे बनना चाहिए और क्या छोटे फॉर्मेट के लिए और टेस्ट के लिए अलग अलग कप्तान होना चाहिए या एक ही कप्तान सभी फॉर्मेट के लिए ? अपनी राय हमें कमेंट करके बतायें।