अब बुमराह के प्रदर्शन से सब खुश, चोट लगने पर बुरा भला कह रहे थे
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया और जिससे भारत यह टेस्ट मैच जीत गया। हर कोई बुमराह के इस प्रदर्शन की भर भर के तारीफ कर रहा है लेकिन एक समय था जब यही सब लोग बुमराह को बहुत बुरा भला कह रहे थे। बुमराह सिर्फ आईपीएल के लिए खेलता है, इसको चोट आईपीएल में ठीक हो जाती है, इससे अच्छा तो यह बॉलर है यह खिलाड़ी है, यह देश के लिए नहीं खेलता इत्यादि।
लेकिन आज जब बुमराह ने अपने प्रदर्शन से सबका मुँह बंद कर दिया तो सभी तारीफ करने लगे, और कहने लगे की पिच चाहे जैसी हो इस बॉलर का जवाब नहीं। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट झटके और दूसरी पारी में कुल 3 विकेट, इस टेस्ट में बूम ने कुल 9 विकेट लिए जिसकी वजह से उनके प्लेयर ऑफ़ थे मैच भी चुना गया ।
कभी बुमराह को सबने बुरा भला कहा था
किसी खिलाड़ी को चोट लगी हो और वह उस चोट से उबरना चाहता हो लेकिन उसके चाहने वाले उसके खिलाफ ही बोलने लगे तो उसको कैसा लगेगा। जहां पर उसे लोगो से सपोर्ट की जरुरत हो और लो उसे स्वार्थी बोलें तो क्या उस खिलाड़ी को अच्छा लगता होगा। जबकि उसकी काबिलियत हर क्रिकेट फैंस जानता है। और जबसे बुमराह चोट से उबरकर वापस आये हैं उन्होंने साबित कर दिया है की उनकी क्या काबिलियत है और उनका भारतीय टीम के जीत में क्या योगदान रहता है।
बुमराह कुल 11 महीने के लिए अपनी पीठ में हुई चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहे थे। अगस्त 2022 में बुमराह चोट के कारण एशिया कप 2022 में नहीं खेले थे। इसके बाद वे अक्टूबर-नवंबर 2022 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में नहीं खेले थे। इसके बाद बुमराह ने अगस्त 2023 में आयरलैंड के खिलाफ तीन T20 मैचों की सीरीज से वापसी की जिसमे उन्हें कप्तान भी बनाया गया था। और यही से बुमराह ने प्रदर्शन करना शुरू किया और तबसे बुमराह अब तक तबाही मचाते चले आ रहे हैं।
आज के समय के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं बुमराह
कई पूर्व खिलाड़ियों की मानें तो जसप्रीत बुमराह आज के युग के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज हैं क्योंकि आप बुमराह को चाहे जिस पिच पर बॉलिंग करवा ले चाहे वह फ्लैट विकेट हो, स्पिन विकेट हो या बाउंसी विकेट हो वो आपको विकेट ले के दे ही देते हैं। और जिस तरह से पहले और दोनों टेस्ट में बूम ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को बोल्ड मारा था, स्टोक्स एक दम बेबस नजर आये थे, ये है बुमराह की काबिलियत। हमें नहीं लगता की अपने पूरे कैरियर में बेन स्टोक्स इस तरह से बेबस नजर आये होंगे। और इसी वजह से बेन स्टोक्स ने बुमराह की तारीफ करते हुए कहा की बुमराह उन प्लेयर्स में से एक है जिनके लिए दोनों हाथ कर उठा कर कहना चाहिए वाओ (WOW)। और दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पॉप को बुमराह ने ऐसा बोल्ड मारा की सब देखते रह गए, यह एक Unplayable यॉर्कर था।
अंग्रेजो की टांगे तोड़ बॉलिंग #JaspritBumrah pic.twitter.com/HNqDKJHsFC
— प्रेम सिंह चौधरी (@PremSChoudhary) February 3, 2024
X remove video for copyright violation.
Here is the Magic delivery of Jasprit Bumrah to Ben Stokes.#INDvENG pic.twitter.com/FCMsWNicwK— Hitman (@Hitman_views) February 4, 2024
सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने बुमराह
बुमराह आज के समय की भारतीय गेंदबाजी के लीडर हैं, बुमराह की उम्र अभी 30 साल है, बुमराह सबसे तेज सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने अपने 150 विकेट कुल 34 टेस्ट मैचों में लिए हैं। रवि आश्विन ने भारत के लिए सबसे तेज 150 विकेट लिए हैं आश्विन ने यह कारनामा मात्र 29 मैचों में किया है।
बुमराह का बॉलिंग रिकॉर्ड
मैच | इनिंग | विकेट | बेस्ट बोलंग (इनिंग में) | बेस्ट बॉलिंग (मैच में) | औसत | 5 विकेट | |
टेस्ट | 34 | 65 | 155 | 6/27 | 9/86 | 2.71 | 10 |
एक दिवसीय | 89 | 88 | 149 | 6/19 | 6/19 | 23.55 | 2 |
T20 | 62 | 61 | 74 | 3/11 | 3/11 | 19.66 | 0 |