इन आसान तरीको से पोस्ट ऑफिस में खोलें अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि का खाता
इन आसान तरीको से पोस्ट ऑफिस में खोलें अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि का खाता
इस पेज पर हम बताएँगे की आप अपनी बेटी के लिए सुकन्या समृद्धि योजना का खाता पोस्ट ऑफिस में कैसे खोलेंगे और बिना पोस्ट ऑफिस जाये मोबाइल से कैसे खाते में पैसे जमा कर पाएंगे।
सुकन्या समृद्धि अकाउंट बेटियों के लिए इस समय की सबसे अच्छी सरकारी योजना है, इस योजना के अंतर्गत आप अपनी बेटी के नाम से पोस्ट ऑफिस में खाता खोल सकते है और उसमें हर वर्ष कम से कम 250 रूपए या ज्यादा से ज्यादा 150000 रूपए तक की धनराशि जमा कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट पोस्ट ऑफिस में कैसे खोलें
सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलने के लिए आपको किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना पड़ेगा और आपके पास बेटी का जन्म प्रमाणपत्र होना चाहिए। साथ ही साथ पिता का आधार कार्ड भी होना चाहिए।
सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में जाकर सुकन्या समृद्धि का अकाउंट खुलवाए और फिर पिता अपने नाम से एक बचत खाता पोस्ट ऑफिस में खुलवायें। बचत खाते में आप कोई भी धनराशि जमा कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खोलते समय आपसे धनराशि मांगी जाएगी जो की आपको हर वर्ष जमा करनी होगी। पिता का बचत खाता खुलने के बाद उनको खाता नंबर और बाकी डिटेल्स मिलेंगी। सुकन्या समृद्धि खाते की भी डिटेल्स आपको मिलेंगी।
डिटेल्स मिलने के बाद आप को अपने मोबाइल में पोस्ट ऑफिस का एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम हैं IPPB Mobile। इस आप में आप अपने बचत खाता नंबर और अन्य डिटेल्स भरेंगे और आपका एप्लीकेशन एक्टिवटे हो जायेगा। इसमें एक UPI ID भी मिलेगी जिसकी सहायता से आप इस बचत खाते में फ़ोन पे (Phonepe) या Paytm से पैसा डाल सकेंगे।
इसी एप्लीकेशन में आपको सुकन्या समृद्धि योजना की भी डिटेल्स डालने का विकल्प मिलेगा जिसमे आप डिटेल्स डालके सुकन्या में पैसे डाल सकते हैं। आप किसी भी समय IPPB Mobile एप्लीकेशन में पैसे डाल के उसको सुकन्या वाले विकल्प में जाकर पैसे जमा कर सकते हैं।
आपको इसके लिए मैसेज के द्वारा भी सूचित किया जायेगा और आपने अभी तक जितनी भी धनराशि जमा की होगी वो भी आप इसी ऍप में देख सकते हैं। आपको पैसे जमा करने के लिए कभी भी पोस्ट ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।