आसानी से आधार केंद्र कैसे खोलें? सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
आज हम आप सभी को बताने जा रहे हैं की आप घर बैठे आधार कार्ड केंद्र कैसे खोल सकते हैं, पूरी विधि सम्पूर्ण जानकारी के साथ हिंदी में।
आज कल आधार में अपडेट करने की लोगो में होड़ मची हुई है और बहुत कम केंद्र ऐसे हो जो पूरी तरह से आधार में अपडेट कर रहे हैं, आधार केन्द्रो पर लम्बी लाइन लगी हुई है और आपको पूरा दिन लग जाता है आधार में किसी एक चीज़ को अपडेट करवाने के लिए।
हम यह पर बताने जा रहें हैं की आप आधार केंद्र कैसे खोल सकते हैं ?
आधार केंद्र खोलने के लिए आपको कुछ शर्तो को पूरा करना होगा जो की नीचे दी गई हैं:
- आपके पास कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) होना चाहिए (यदि आपके पास यस सी सेंटर नहीं हैं तो आपको TEC की परीक्षा पास करके CSC के लिए अप्लाई कर देना हैं और आपको CSC सेंटर मिल जायेगा।)
- आपके पास आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर का सर्टिफिकेट होना चाहिए, (यदि आपके पास नहीं है तो आपको UIDAI की तरफ से होने वाली आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर की परीक्षा को पास करके सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा। )
- आपके पास एक BC कोड होना चाहिए, यदि आप CSC सेंटर चलते है तो आपको किसी भी बैंक का BC कोड प्राप्त हो जायेगा।
- आपके पास पुलिस वेरिफिकेशन का डॉक्यूमेंट होना चाहिए।
इन सभी के उपलब्ध होने के बाद आपको आधार सेंटर के लिए https://eseva.csccloud.in/ucl/ वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा और अपनी सभी जानकारी प्रदान करनी होगी।
जो भी आवश्यक डॉक्यूमेंट होंगे उन सभी को वेबसाइट पर अपलोड करके फॉर्म को सबमिट करना होगा, फिर आप की एप्लीकेशन सत्यापित करके आधार केंद्र खोलने की मजूरी दे दी जाएगी।
आधार सेंटर खोलने के लिए आवश्यक कंप्यूटर और हार्डवेयर
आधार सेंटर खोलने के लिए आपको UIDAI के अनुसार कंप्यूटर / लैपटॉप और हार्डवेयर खरीदने होंगे जो की निम्न हैं:
लैपटॉप कोर i5 प्रोसेसर के साथ, 8 जीबी RAM और 500 जीबी हार्डडिस्क होनी चाहिए, जिसमे विंडोज 10, 64 बिट होनी चाहिए।
साथ ही साथ आपके पास कलर प्रिंटर, फिंगरप्रिंट डिवाइस, आइरिस स्कैन डिवाइस, वेब कैमरा होना चाहिए।
CSC आधार सेंटर में हम क्या अपडेट कर सकते हैं?
यह आधार केंद्र CSC के अंतर्गत खुलेगा और कोई भी ऑपरेटर या सुपरवाइजर निवासियों का आधार डेमोग्राफिक डाटा को अपडेट कर सकता हैं जैसे की :
- नाम,
- पिता का नाम,
- पता,
- जन्मतिथि,
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
अन्य किसी भी प्रकार का अपडेट जैसे की फिंगरप्रिंट, आइरिस, फोटो, इत्यादि के लिए आपको आधार परमानेंट सेंटर पर जाना होगा।
जैसा की आप सभी को पता हैं की आधार में अपडेट करने के लिए भारत सरकार ने शुल्क बढ़ा दिए हैं, और यदि आप यह आधार केंद्र खोल पाते हैं तो आप अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं।
यदि आपको आधार केंद्र खोलने से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकरी प्राप्त करनी हैं तो कमेंट बॉक्स में अपना प्रश्न टाइप करें, हम उसका उत्तर बताएँगे।