इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने के सबसे अच्छे तरीके
इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में पैसा बहुत जरूरी साधन बन गया है अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए । अब ये जरूरी नहीं है की केवल नौकरी से ही कमाई हो । नयी टेक्नोलॉजी नए काम हर दिन आ रहे है जहाँ लोग अपनी स्किल्स से घर बैठे भी कमाई कर रहे है । इंटरनेट के बिना आज कोई भी अपना एक दिन नही गुजार सकता है, इंटरनेट के जरिये आज क्या कुछ नही हो सकता है , आप भी रोजाना अपने जिंदगी में इंटरनेट , मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग तो करते ही होंगे तो चलिए इंटरनेट के इस इस्तेमाल को पैसा कमाने का जरिया बनाया जाए ।
1- ब्लॉगिंग करके पैसा कमाए – (Blogging)
ब्लॉग्गिंग द्वारा पैसे कमाना आजकल बहुत प्रसिद्ध हो चुका है। ब्लॉग किसी एक व्यक्ति का होता है। अगर आप में बहुत अच्छी लिखने की कला है और आप किसी भी टॉपिक के बारे में अच्छा लिख सकते हैं तो यह तरीका आपके लिए कमाई का बहुत अच्छा जरिया बन सकता है । इसमें आप बहुत से तरीको से जैसे – एड्स , मार्केटिंग , किसी प्रोडक्ट को स्पांसर करके अच्छी कमाई कर सकते है ।
2- यूट्यूब से पैसा कमाए – (Youtuber)
बच्चे से लेके बुजुर्ग हर कोई आज यूट्यूब पर वीडियो देखता है , अलग अलग टॉपिक पर बनायीं वीडियो से लोग लाखों कमा रहे है । यूट्यूब पर भी पैसे कमाने के कई तरीके है जैसे –
2.1- गूगल एडसेंस (Google Adsense) –
इसमें आपको आपकी वीडियो में ऐड लगानी होती है और अगर कोई भी और उस पर क्लिक करता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं जितने ज्यादा लोग उस ऐड पर क्लिक करेंगे आपकी कमाई भी उतनी होगी ।
2.2- एफिलिएट मार्केटिंग से (Affiliate Marketing)
इसमें यह होता है कि आपको प्रोडक्ट का लिंक देना होता है और अगर कोई आपके चैनल में उस लिंक को चुनकर कुछ खरीदता करता है तो आपको उसके लिए कमीशन मिलेगा ।
3- वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमाए (Video Editing)
आज लोग पढ़ने से ज्यादा वीडियो देखना पसंद करते है तो ऐसे में वीडियो एडिट करके पैसे कमाने का स्कोप भी बोहोत बढ़ गया है और आपको बोहोत सारे ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहा पर आपको वीडियो एडिटिंग के अच्छे पैसे मिल सकते है।
आप फीवर से स्टार्ट कर सकते है, यूट्यूब पर वीडियो एडिटिंग सिखा कर पैसे कमा सकते है ।
4- ऑनलाइन टीचिंग से (Online Teaching)
अगर आपको किसी सब्जेक्ट के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है तो ऑनलाइन टीचिंग का तरीका आपके लिए है क्योंकि आप यहाँ किसी भी विषय को ऑनलाइन पढ़ाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकतें हैं ।
आपको सिर्फ उन वेबसाइट को ढूंढ़ना है जो कि ऐसी सर्विस देती हैं।
5- ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाए –
यह एक बहुत पॉपुलर और आसान तरीका है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं ।बहुत सारी कंपनी ऑनलाइन सर्वे सर्विस देती है क्योंकि वह जानना चाहती हैं कि उनके प्रोडक्ट के बारे में लोग क्या सोचते हैं। आप उन कंपनी के सर्वे को करके आप पैसे कमा सकते है ।
6- फ्रीलांसिंग से पैसे कमाए (Freelancing)
अगर आप भी खुद के जीवन में स्वतंत्र रूप से काम करके पैसा कमाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, क्योकि फ्रीलॅनसर के तौर पर आप घर बैठे अपने टाइम की सहूलियत के हिसाब से काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। फ्रीलॅन्सिंग में ग्राफिक डिजाइन, कॉपी राइटिंग और फोटोग्राफी जैसे रचनात्मक काम सबसे आम हैं। इसके अलावा कंसल्टिंग, अनुवाद, मार्केटिंग और सोशल मीडिया मार्केटिंग जैसी जॉब्स भी अक्सर फ्रीलॅन्सर्स को आउटसोर्स की जाती हैं। यहाँ आप अपने बॉस हो आप अपनी मेहनत के ऊपर कितनी भी कमाई का आंकड़ा छू सकते हो । आपकी जो भी योग्यता है बस उसे और बेहतर करिये और काम करिये ।