होली के अचूक टोटके और उपाय हिंदी में
होली जैसा त्यौहार बहुत ही खुशियां लेकर आता है। लेकिन इसके साथ ही यह त्यौहार टोटके आजमाने का भी बहुत ही नायाब तरीका भी है । आइये जानते है कि किस तरह के टोटके आप आजमा सकते हैं और साथ ही साथ बहुत लाभान्वित हो सकते है –
बेकार खर्च रोकने का टोटका –
यदि आप किसी भी तरह के बेकार खर्च से परेशान हैं तो होलिका दहन के दूसरे दिन बची हुई राख को लाल रुमाल में बांध ले और पैसों के स्थान पर रख दें क्योकि इससे सभी तरह के खर्च रुक जाते हैं।
नकारात्मक शक्तियों का दहन करने का टोटका –
ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन के दिन घर से टोटका उतार कर और शरीर के उबटन को जलाने से सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तिया का विध्वंस हो जाता है । और इसी तरह यदि आप अपने घर, दुकान और कार्यस्थल की भी नजर उतारकर उसे होलिका दहन में स्वाहा कर दें तो बहुत ही असीम धन की प्राप्ति होती है।
नरसिंह स्तोत्र का टोटका –
इसके अलावा आपको सभी प्रकार के भय और कर्ज से मुक्त मिल सकती है यदि आप नरसिंह स्तोत्र का पाठ पूरी श्रद्धा के साथ करें । ऐस करना बहुत ही लाभदायक माना जाता है। यदि आपकी नौकरी लगने में परेशानी हो रही है तो आप होलिका दहन के बाद जलती हुई आग में नारियल का दहन भी कर सकते है और इससे सभी प्रकार की नौकरी संबंधी बाधाएं दूर हो जाती है।
बीमारी से निजात पाने के लिये –
यदि आप किसी भी तरह की बीमारी से लगातार परेशान हैं, तो होलिका दहन करने के बाद बची हुई राख को मरीज के बिस्तर के नीचे रख कर सोने सा बहुत ही अधिक लाभ मिलता है। और अधिक सफलता पाने के लिये आपको होलिका दहन के स्थान पर नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करनी चाहिये।
कैसे पाये गृह क्लेश से मुक्ति –
यदि आप गृह क्लेश से परेशाना है तो इससे मुक्ति पाने के लिये आपको होलिका दहन की अग्नि में जौ-आटा चढ़ाना चाहिये क्योंकि इससे सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है।