गुग्गुल के फायदे और इसके उपयोगी घरेलु नुस्खे
गुग्गल का क्या है और इसका उपयोग किन किन कार्यो के लिये किया जाता है। आइये जानते है:
गुग्गल के बारे में संक्षिप्त में
गुग्गल एक प्रकार के छोटा सा व दुर्लभ वृक्ष से प्राप्त होने वाले फल का नाम है। यह फल तन से निकलने वाले सफेद दूध को कहते है।
इसका रंग हल्के पीले व गहरे लाल जैसा होता है। इसका उपयोग सिध्दि प्राप्त करने के लिये भी करते है। साथ ही साथ इसका उपयोग औषधि के रुप में भी करते है।
इसमें से हल्की मीठी महक आती है। सावन के मौसम में यह अधिक वृध्दि करता है। इस पौधे की उचांई 3 से 4 मीटर तक होती है।
गुग्गल के लाभ
आइये जानते है कि गुग्गल किन किन कामो के लिय उपयोग में आते है।
- गुग्गल तांत्रित व चामंडु सिध्दि प्राप्त करने के लिये किया जाता है।
- बुध्दि और उम्र को बढाने में भी मददगार होता है।
- अगर किसी को बुखार हो रहा हो तो उसे गुग्गल खाने के लिये दे। यह अत्यंत लाभकारी है।
- अगर आपको सफेद दाग से संबंधित परेशानी है तो गुग्गल आपके लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
- पीलिया से पीडित मरीज से लिये गुग्गल भी बहूत उपयोगी है।
- खुन से संबंधित बीमारियों को भी ठीक करने में मददगार साबित करता है।
- यह खांसी, पित्त और सूजन में भी गुणकारी है।
तो देर किस बात की अगर आप भी इन लाभों का लाभ उठाना चाहते है तो इसे जरुर खरीदे। जब भी गुग्गल खरीदे तो ध्यान रखें कि यह आसली हो।