दिवाली के अचूक टोटके और उपाय
दिवाली के दिन किये जाने वाले अचूक टोटके और उपाय – धन, सुख समृद्धि, व्यापार और परिवार में शांति के लिए टोटके और उपाय हिंदी में इस पेज पर।
दीवाली के लाभदायक टोटके जो आपके घर को भर देगें खुशियों से
दीपावली एक बहुत ही खास त्यौहार है जो इस दिन किये गये कुछ खास टोटके आपके जीवन को भर सकते हैं खुशियों से। आइये जानते हैं कौन से हैं वो अनोखे टोटके –
• लक्ष्मी माँ को प्रसन्न करने के टोटके –
दीपावली की रात्रि में टोने-टोटके का प्रयोग लक्ष्मी माँ को प्रसन्न करने के लिये भी किया जाता है और यह बहुत ही लाभदायी होता है।
ऐसा करने से ना केवल आपके घर में शांति आती है बल्कि जीवन की बहुत सी समस्याओं से छुटकारा भी मिल जाता है। इस दिन साफ़-सफाई का ख़ास ध्यान रखाना चाहिये क्योंकि ऐसा करने से माँ लक्ष्मी जी का प्रवेश होता है।
• असीम धन की प्राप्ति के लिये –
दीपावली के दिन सुबह के समय मां लक्ष्मी जी के मंदिर जाएँ और वहां माँ को चुनरी या किसी भी प्रकार का वस्त्र दान करें। उसके बाद सुगंधिक गुलाब की अगरबत्ती जलाएं। ऐसा करने से आपको घर में असीम धन-दौलत और समृद्धि की वर्षा होगी।
• घर में सुख शांति के लिये –
दूसरो टोटोके की बात करें तो दीवाली के दिन सुबह के समय पूजा करते समय एक पीतल या ताम्बे का लोटा लें और उसमें ताज़ा पानी भर दें । इसी पानी में आप थोड़ी से हल्दी और पीले रंग के फूलों मिला दें। पूजा समाप्त होने के बाद इसी जल को पूरे घर में झिड़के और बचा हुआ पानी तुलसी जी के पौधे पर विसर्जित कर दें.
• पति पत्नी के बीच गहरे संबंध के लिये-
दीपावली की रात को यदि पति अपनी पत्नी को लाल रंग का वस्त्र उपहार में देता है तो इस बात का ध्यान रखना चाहिये की पत्नी को इस बारे में पहले से किसी भी तरह की जानकारी ना हो । ऐसा करने से पति और पत्नि के बीच गहरे संबंध स्थापित होते है।
• गरीबी दूर करने के लिये-
घर से गरीबी अर्थात् दरिद्रता दूर करने के लिये किसी भी शिव मंदिर में शिव लिंग पर साबुत चावल का भोग लगा कर उसे चढ़ाना चाहिए क्योकि ऐसा करने से गरीबी का वास नहीं होता है।