बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की सम्पूर्ण जानकारी
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी की सम्पूर्ण जानकारी : बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी सीखने के लिए एक प्रतिष्ठित मंदिर है । इस रचनात्मक और अभिनव विश्वविद्यालय की स्थापना महान राष्ट्रवादी नेता पंडित महा मना मदन मोहन मालवीय 1916 में डॉ ऐनी बेसेंट जैसी हस्तियों के सहयोग से हुई थी।
जिन्होंने इसे भारत विश्वविद्यालय के रूप मे देखा, इसे बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय संसदीय कानून के तहत बनाया गया था। बी० एच० यू० अधिनियम 1915 के अंतर्गत।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी कहाँ पर स्थित है : बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी होल सिटी बनारस के पास मौजूद स्वामी विवेकानंद की प्रसिद्ध मूर्ति और सी ० आर० पी० एफ० बनारस बार्डर के पास स्थित है।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के कुलपति और उपकुलपति के बारे में : इस यूनिवर्सिटी के वर्तमान कुलपति (जस्टिस गिरधर मालवीय जी ) और उपकुलपति (प्रोफेसर राकेश भटनागर जी ) हैं।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से कितने विद्यालय संबंध हैं : बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से चार विद्यालय संबंध हैं।
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में कितने स्टडी कोर्स हैं : अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम- बी० ऐ० (सोशल साइंस,आर्ट), बी० कॉम० (फाइनेंशल मार्केट्स, मैनेजमेंट), बी०एस०सी०(जीवविज्ञान, गणित ),बी०एस०सी०(कृषिविज्ञान) एल० एल० बी० (बैचलर ऑफ़ लॉ), पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम- हिंदी,उर्दू,बंगाली, संस्कृत,भूगोल,इतिहास, सामाजिक विज्ञान, पर्यायवरण आदि।