चिरचिटा – अपामार्ग की जड़ और पेड़ के फायदे, अपामार्ग के टोटके
अपामार्ग क्या होता है और इसका उपयोग किस के लिये करते है आइये जानते है।
अपामार्ग क्या होता है?
अपामार्ग एक प्रकार की तांत्रिक जडी बूटी है। अपामार्ग को लटजीर, औंगा व चिरचिटा आदि के नाम से भी जाते है। इसका उपयोग सन्तान प्राप्ति, धन प्राप्ति, तिजारी ज्वर, सर्वजन वशीकरण, सम्मोहन, वाक् सिध्दि, भूख बन्द, विष नाश, ऊपरी बाधा, रक्षा हेतु, वंचित प्रश्नो के उत्तर पाना और वशीकरण के लिये किया जाता है।
यह अन्य बीमारियो जैसे गर्दे की पथरी, खुनी बवासीर, कुष्ठ, हेजा, शारीरिक दर्द, तृतीयक बुखार, खांसी, आंवयुक्त दस्त, बवासीर, पक्षाघात-लकवा-फालिस-परलिसिस, जलोदर, शीतपित्त, घाव-व्रण, उपदंश-सिफलिस, नाखून की खुजली, नासूर, शरीर में सूजन, बच्चो से संभंधित रोग, बिच्छू का जहर को ठीक करने में भी मदद करता है।
अपामार्ग के लाभ
आइये जानते है कि अपामार्ग से किस प्रकार के लाभ होते है।
- जिन लोगो को संतान प्राप्त का सुख नही मिल रहा है उन लोगों को इस अद्भूत जडी बूटी की जडं को जलाकर भस्म बना कर गाय के ताजे दुध में मिलकर पीने से जल्द ही संतान प्राप्त की होती है।
- किसी को अपने वशीकरण करने रुप में भी इसका इस्तेमाल करते है।
- इसकी जड़ की रोज पुजा करने से धन संबंधित परेशानी से निजात मिल जाता है। घर में धन की कभी कमी नही होगी।
- इसकी जड़ को पिसकर तिलक के रुप में माथे पर लाकर सम्मोहन भी किया जाता है।
- यह तिजारी ज्वर में भी मरीजो को आराम पहुँचाती है।