देखें रोहित, विराट, बुमराह, अश्विन, सूर्या, रिषभ पंत जैसे आपके चहेते खिलाड़ियों की उम्र कितनी हो गई है ?
आप में से बहुत से लोग विराट कोहली के फैन होंगे, बहुत से रोहित शर्मा के, और भी बहुत से लोग जसप्रीत बुमराह, सूर्य कुमार यादव, रिषभ पंत, रवि अश्विन जैसे खिलाड़ियों के लेकिन क्या आप जानते हैं की आपके चहेते खिलाड़ी की उम्र कितनी हो गई है ? कितने और साल ये क्रिकेट खेल सकते हैं क्योकि क्रिकेट में फिटनेस एक बहुत बड़ा पहलु है, अगर कोई खिलाड़ी फिट रहता है तो वह ज्यादा समय तक क्रिकेट खेल सकता है लेकिन अगर खिलाड़ी फिट नहीं है तो वह टीम में भी फिट नहीं होता और उसे सन्यास लेना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम इन्ही कुछ खिलाड़ियों के उम्र के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और इनके फैन आपको पूरी दुनिया में मिल जायेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं की रोहित शर्मा की उम्र इस समय 36 साल है। रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर महाराष्ट्र में हुआ था। रोहित 30 अप्रैल 2024 को पूरे 37 साल के हो जायेंगे। रोहित शर्मा एक बेहतरीन बल्लेबाज और कप्तान हैं। रोहित की ही कप्तानी में मुंबई इंडियंस से 5 आईपीएल की ट्रॉफी जीती है। फिलहाल रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान नहीं है लेकिन रोहित भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। और इसी साल उनकी कप्तानी में टीम इंडिया T20 वर्ल्डकप खेलेगी।
रोहित शर्मा की फिटनेस इस समय तो बहुत अच्छी है लेकिन हो सकता है की रोहित शर्मा के क्रिकेट कैरियर में यह अंतिम वर्ल्डकप हो क्योंकि हो सकता है की रोहित नए खिलाड़ियों को मौका देने के लिए खुद से ही सन्यास का एलान कर दें।
विराट कोहली
दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले एथलीट हैं विराट कोहली। विराट कोहली क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं और आये दिन विराट नए नए कीर्तिमान बना रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं की विराट कोहली की उम्र इस समय 35 साल है। विराट का जन्म 5 नवंबर 1988 को हुआ है। विराट के लिए भी हो सकता है की आने वाला T20 वर्ल्डकप अंतिम हो। लेकिन विराट की फिटनेस को देखने के बाद यह नहीं लगता है विराट अभी जल्दी रिटायरमेंट के बारे में सोचेंगे।
जसप्रीत बुमराह
टीम इंडिया के इस समय के सबसे प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उम्र इस समय 30 साल है। जसप्रीत का जन्म 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में हुआ था। बुमराह इस समय टेस्ट टीम के उपकप्तान हैं और आने वाले समय में कप्तान भी बन सकते हैं। बुमराह ने अपने कैरियर की शुरुआत जनवरी 2016 में की थी और आज बुमराह तीनों फॉर्मेट में टीम इंडियन के सबसे टॉप के गेंदबाज हैं। बुमराह में अभी बहुत क्रिकेट बाकी है हालांकि बुमराह की फिटनेस एक समस्या रहती है। लेकिन बुमराह जितने मैच खेलते हैं उनमे शानदार प्रदर्शन करते हैं।
रविचंद्रन अश्विन
रवि आश्विन अनिल कुंबले के बाद भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं। आश्विन ने अब तक कुल 516 टेस्ट विकेट लिए हैं। आश्विन की उम्र इस समय 37 साल पूरी हो चुकी है। आश्विन का जन्म 17 सितम्बर 1986 को मद्रास में हुआ था। आश्विन अब सिर्फ टेस्ट मैच खेलते हैं हालांकि आश्विन ने एक दिवसीय और T20 से सन्यास नहीं लिया है लेकिन इनको सिर्फ टेस्ट टीम में मौका दिया जाता है। अब ये देखने वाली बात है की आश्विन क्रिकेट से कब रिटायरमेंट लेते हैं।
सूर्य कुमार यादव
आप सभी सोच रहे होंगे की सूर्या ने तो हाल ही में टीम इंडिया ज्वाइन की थी तो इनकी उम्र के बारे में हम क्यों बता रहे हैं आपको ? लेकिन आप को बता दें की सूर्य कुमार यादव की उम्र इस समय 33 साल पूरी हो चुकी है। यानी की सूर्या के लिए अब कुछ ही साल बचे हैं क्रिकेट खलेने के लिए, लेकिन ऐसा सिर्फ हमारा सोचना है हो सकता है सूर्या इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन की तरह 41 साल की उम्र तक क्रिकेट खेलें। लेकिन यह सम्भावनाओ की बाते हैं और फिटनेस और प्रदर्शन पर भी निर्भर करता है। हमें ऐसा लगता है की सूर्या को टीम इंडिया में और पहले ही जगह मिल जानी चाहिए थी।
रिषभ पंत
अब बात करेंगे भारत के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत की उम्र के बारे में। रिषभ पंत के अगर एक्सीडेंट नहीं हुआ होता तो शायद रिषभ इस समय हार्दिक की जगह T20 टीम के कप्तान होते। लेकिन ऋषभ कई महीनों से क्रिकेट से दूर रहे जिससे उनके प्रदर्शन पर भी असर पड़ा अब आईपीएल से रिषभ पंत ने क्रिकेट में फिर से वापसी की है। पंत की इस समय उम्र 26 साल है। और रिषभ के पास अभी कम से कम 10 साल क्रिकेट खेलने का समय है। ऐसे भी रिषभ की फिटनेस और प्रदर्शन अगर अच्छा रहा तो आने वाले समय में रिषभ टीम इंडिया की कप्तानी सँभालते हुए भी देखे जा सकते हैं।
रवीन्द्र जडेजा
अब बात करेंगे टीम इंडिया के सबसे टॉप आल राउंडर रवींद्र जडेजा के बारे में। रवींद्र जडेजा की उम्र इस समय 35 साल है। और इस समय जडेजा की फिटनेस कमाल की है। फील्डिंग की बात करें तो जडेजा सबसे ऊपर हैं। लेकिन हमें ऐसा लगता है की जडेजा बहुत दिनों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे, है ऐसा हो सकता है की जडेजा टेस्ट खलेते रहें लेकिन एक दिवसीय और T20 मैचों में जडेजा के स्थान पर और कई आल राउंडर आ सकते हैं।