जानें क्या होता है फेसबुक का Meta Business Suite , Facebook Business Manager, Facebook Ad अकाउंट और Ad Manager अकाउंट ?
जानें क्या होता है फेसबुक का Meta Business Suite , Facebook Business Manager, Facebook Ad अकाउंट और Ad Manager अकाउंट ? What is Meta Business Suite, Facebook Business Manager Account and Facebook Ad Account
अगर आपको फेसबुक या इंस्टाग्राम पर Ad चलाना है तो आपको Meta Business Suite , Facebook Business Manager, Facebook Ad अकाउंट और Ad Manager अकाउंट के बारे में जानना पड़ेगा नहीं तो आप Ad नहीं चला पाएंगे। तो चलिए आज हम आप सभी को इन सभी के बारे में जानकारी देते हैं।
सबसे पहले हम बात करेंगे फेसबुक अकाउंट यानी की फेसबुक प्रोफाइल के बारे में
ऊपर की सभी चीजों के बारे में जानने के लिए और उनको Create करने के लिए आपको एक फेसबुक अकॉउंट की जरुरत होगी जो की आप अपने नाम से बना सकते हैं। फेसबुक प्रोफाइल / अकाउंट बनाने के लिए आपको कुछ जानकारियां देनी पड़ेगी जैसे की आपका नाम, ईमेल आईडी, फोन नंबर, पासवर्ड, आप पुरुष है या महिला हैं, आपकी जन्मतिथि, आपकी सिटी इत्यादि।
फेसबुक अकाउंट बनने के बाद आपको जरुरत होगी एक फेसबुक पेज बनाने की जिसका बिजनेस आप करते हैं या करना चाहते हैं। आप ये फेसबुक पेज अपने उसी फेसबुक अकाउंट में बनाएंगे और पेज बनाने के लिए भी आपको कुछ जानकारियां देनी पड़ेंगी जैसे की – पेज का नाम जो की आपके बिजनेस का नाम हो सकता है, बिजनेस की कैटेगरी (किस प्रकार का बिजनेस आप करते हैं), बिजनेस फोन नंबर, बिजनेस की ईमेल आईडी, बिजनेस का एड्रेस, बिजनेस की वेबसाइट यदि है तो, बिजनेस की थोड़ी जानकारी, Logo इत्यादि।
फेसबुक अकाउंट में दिए गए पेज बनाने के ऑप्शन से आपने ऊपर दी गई जानकारी देकर फेसबुक का पेज बना लिया। अब जैसे की आप पेज बना देंगे मेटा बिजनेस सूट (Meta Business Suite) अपने आप बन जायेगा और आपके पेज के अंदर दिखने लगेगा।
क्या होता है Meta Business Suite और इसमें क्या क्या कर सकते हैं ?
जैसा की हमने ऊपर बताया की मेटा बिजनेस सूट पेज बनने के साथ अपने आप बन जाता है। जब आपका मेटा बिजनेस सूट बन जाए तो इसे ओपन करके आप इसमें क्या क्या कर सकते हैं वो देख पाएंगे और कर भी पाएंगे।
Meta Business Suite का सबसे बड़ा फायदा ये है की आपने यदि फेसबुक पेज से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को कनेक्ट कर दिया है तो आपको फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों का साथ में कार्य इससे कर सकते हैं। आपको बता दें की फेसबुक पेज से इंस्टाग्राम अकाउंट कनेक्ट करने के लिए आपको अपने फेसबुक पेज की सेटिंग में जाना पड़ेगा। आप Meta Business Suite से भी फेसबुक पेज को इंस्टाग्राम अकाउंट से कनेक्ट कर सकते हैं।
Meta Business Suite से हम ये कार्य कर सकते हैं:
- सबसे पहले तो आप अपने फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम अकाउंट दोनों की नोटिफिकेशन आप इसमें देख सकते हैं।
- दोनों पर यदि किसी ने मैसेज किया है तो आप उसको भी देख पाएंगे और रिप्लाई कर पाएंगे आपको अलग अलग प्लेटफार्म पर जाकर नहीं करना पड़ेगा।
- आप कोई भी पोस्ट, रील, स्टोरी, वीडियो Meta Business Suite से दोनों जगह (फेसबुक और इंस्टाग्राम) पर पोस्ट कर सकते है और Schedule कर सकते हैं।
- आप सभी पोस्ट का परफॉरमेंस भी देख पाएंगे की कितने लाइक, कमेंट या शेयर आये हैं।
- यदि आपको फेसबुक या इंस्टाग्राम से पैसे कमाने हैं यानी की पेज को Monetize करना है तो Meta Business Suite से ही आप अप्लाई कर पाएंगे।
- आप अपने पेज को लेकर बेसिक Ad भी Meta Business Suite से बना सकते है और चला सकते हैं।
- इसके अलावा यदि आपको लीड जनरेशन Ad चलानी है तो उसके लिए लीड फॉर्म Meta Business Suite में ही बनाया जाता है।
- इसके अलावा अन्य कई सारे कार्य Meta Business Suite से किये जाते हैं।
क्या होता है फेसबुक बिजनेस मैनेजर अकाउंट (Facebook Business Manager) ?
अब बात करते हैं फेसबुक बिजनेस मैनेजर अकाउंट की, इस अकाउंट में फेसबुक बिजनेस से जुड़ी हुई सभी चीजों को कनेक्ट किया जाता है और मैनेज भी किया जाता है। आपको सबसे पहले फेसबुक बिजनेस मैनेजर अकाउंट बनाना पड़ेगा।
फेसबुक बिजनेस मैनेजर बनाने के लिए आपको मेटा बिजनेस सूट में जाकर सेटिंग पर जाना होगा और फिर ड्राप डाउन मेनू से Create a Business Portfolio पर क्लिक करके अपने बिजनेस का नाम, ईमेल आईडी और अपना नाम डालना होगा, फिर आपका फेसबुक बिजनेस मैनेजर अकाउंट बन जायेगा।
फेसबुक बिजनेस मैनेजर में आपको ये Assets कनेक्ट कर सकते हैं :
- अपना फेसबुक पेज
- अपना बिजनेस इंस्टाग्राम अकाउंट
- अपना बिजनेस व्हाट्सप्प अकाउंट
- अपनी वेबसाइट का डोमेन
फेसबुक बिजनेस मैनेजर में कर सकते हैं ये काम
- आपको अपना Ad चलाने के लिए एक फेसबुक Ad अकाउंट की भी जरुरत होगी जो की आप इसी फेसबुक बिजनेस मैनेजर में बना पाएंगे।
- आप फेसबुक Ad का रिस्पॉन्स चेक करने के लिए Facebook Pixel को भी इसी मैनेजर अकाउंट में Create कर पाएंगे।
- आप अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट का एक्सेस किसी को भी इसकी अकाउंट से दे सकते हैं।
- Ecommerce वेबसाइट के प्रोडक्ट का Ad चलाने के लिए आप कैटलॉग इसी मैनेजर अकाउंट में बना सकते हैं।
- फेसबुक ऑडियंस भी आप इसी अकाउंट में बना सकते हैं।
क्या होता है Facebook Ad अकाउंट और Ad Manager अकाउंट ?
फेसबुक Facebook Ad अकाउंट और Ad Manager अकाउंट दोनों एक ही होते हैं, कभी कभी हम इसको Facebook Ad अकाउंट और कभी फेसबुक Ad Manager अकाउंट के नाम से बोलते हैं।
इसके पहले Facebook Business मैनेजर अकाउंट में हमने Facebook Ad अकाउंट बनाये थे, और जब हम इसको ओपन करते हैं तो यह एक नई स्क्रीन में खुलता है जिसे हम Facebook Ad Manager अकाउंट कहते हैं।
Facebook Ad Manager अकाउंट में आप कर सकते हैं ये कार्य
- आप किसी भी प्रकार की Ad यहाँ पर बना सकते हैं।
- आप अपने Ad को रोक सकते हैं, एडिट कर सकते हैं, कॉपी कर सकते हैं और डिलीट कर सकते हैं।
- आपकी Ad चलाने के लिए पैसे भी इसी अकाउंट में डाले जाते हैं।
तो ये रही फेसबुक और फेसबुक Ad से जुड़े हुए सभी टूल्स के बारे में जानकारी।