भारत में सबसे अधिक सैलरी वाली टॉप 10 नौकरियाँ
2024 में भारत में सबसे अधिक सैलरी वाली टॉप 10 नौकरियाँ
जीवन को अच्छे संतुलन के साथ जीने के लिए पैसा एक महत्वपूर्ण पिलर बन गया है । हर किसी को अपनी पढाई करने का उद्देश्य ज्ञान के अलावा फाइनेंसियल स्टेबिलिटी की तरफ पहुंच जाना हो गया है । बहुत सारे लोग अपने करियर का चयन भी इसी आधार पर करते है । अच्छी जॉब का मतलब अच्छी सैलरी के साथ और अन्य सुविधाएं मिलना भी है । युवाओं के लिए अचे पैकेज पर जॉब लेना एक मोटिवेशन रहती है मेहनत करने के लिए ।
तो आईये जानते है टॉप 10 सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरियाँ ।
1- मेडिकल प्रोफेशनल
यह कमाई के साथ साथ अत्यधिक सम्मान वाला पेशा है , कहा जाता है एक डॉक्टर की तुलना कई बार भगवान से कर दी जाती है ।हमारा देश विश्व में दूसरी सबसे अधिक आबादी वाला देश है ,इसीलिए अवसर की कमी नहीं है इस क्षेत्र में । एवरेज सैलरी की बात करे तो 10 – 20 लाख तक की कमाई इस प्रोफेशन में आम बात है ।
2- कमर्सिअल पायलट
इस जॉब में सैलरी 1.5 – 2 प्रति माह है । इसके लिए आपको एक एग्जाम पास करने के साथ साथ मेडिकल टेस्ट भी पास करना होता है ।
3- प्रोजेक्ट मैनेजर
काम की बात करे तो किसी भी प्रोजेक्ट को संभालना हर स्टेप पे निरिक्षण करना उनका काम है , इसीलिए उनके डिसिशन पर ही प्रोजेक्ट की सफलता डिपेंड करती है । सैलरी भी इस जॉब में कमाल की है औसतन 4 – 28 लाख के पैकेज आपको इस फील्ड में मिल सकते है ।
4- ऐ आई इंजीनियर
प्राइवेट सेक्टर में नयी टेक्नोलॉजी के साथ साथ इनकी भी डिमांड बढ़ती जा रही है । नए सॉफ्टवेयर सिस्टम बनाना , समय के साथ उनमे बदलाव करना इनका काम है । औसत सैलरी 7 – 25 लाख पायी जाती है ।
5- मर्चेंट नेवी
सैलरी के साथ एडवेंचर पसंद लोगो को ये नौकरी सबसे अधिक पसंद आएगी । आपको सैलरी के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती है ।
6- डाटा साइंटिस्ट
नयी आधुनिकता के साथ नए दरवाज़े खुल रहे है , ये उनमे से एक है । सैलरी की बात करे तो 6 – 18 लाख तक के पैकेज आम है । आप जितना अच्छा काम करते है आपको उतनी तरक्की मिलती जाती है ।
7- इन्वेस्टमेंट बैंकर
ये इक्विटी वित्तपोषण या लोन प्रबंधन इत्यादि के माध्यम से, पूंजी जुटाने के लिए फाइनेंसियल आर्गेनाईजेशन के साथ, काम करते हैं। इन पर इतनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होने कारण ही, इनकी मांग भी अच्छी खासी है। सैलरी की बात करे तो 9 – 25 लाख तक सालाना कमाई की जा सकती है ।
8- सॉफ्टवेयर इंजीनियर
इनकी डिमांड हमेशा से ही रही है ,इसीलिए युवाओं का रुझान इस फील्ड में रहा है। देश एवं विदेशों में अंतराष्ट्रीय परियोजनाओं, एवं स्थिर घरेलू बाजार यह सुनिश्चित करता है, की इस क्षेत्र में पैसा हमेशा बना रहेगा। इसलिए यह पेशा भी सबसे अधिक सैलरी वाली नौकरी में शामिल है। सैलरी 6 – 20 लाख तक मिलना आम है ।
9- चार्टेड अकाउंटेंट
जिन्हे आम भाषा में सी ऐ के नाम से बुलाया जाता है । इनका काम कंपनी, संगठन छोटी बड़ी औद्योगिक इकाइयों, की वित्त सम्बन्धी समस्याओं को देखना, एवं उन्हें टैक्स नियमों का अनुपालन, करने योग्य बनाना होता है। इस फील्ड में अनुभव के साथ सैलरी पैकेज बढ़ता जाता है ।
10- मार्केटिंग प्रोफेशनल
हर कंपनी अपना प्रोडक्ट ,अपनी चीज़ो को सबसे अधिक सेल करना चाहती है और मार्केटिंग प्रोफेशनल का काम ऐसी नीतियों को बनाना है जिनसे कंपनी आगे रहे । 5 – 25 लाख तक की सैलरी औसतन देखी जाती है ।