आधार सेवा केंद्र कैसे खोल सकते हैं? सम्पूर्ण जानकारी
हम यहाँ पर बताने जा रहे हैं की कोई भी व्यक्ति आधार सेवा केंद्र कैसे खोल सकता है, आधार सेंटर लेने के लिए क्या-क्या करना होगा, किन- किन शर्तो का पालन करना होगा, कितने पैसे लगते है आधार कार्ड सेंटर खोलने के लिए और आधार सेंटर के फायदे क्या हैं, ये सम्पूर्ण जानकारी आपको इस पेज पर मिलेगी।
आधार सेंटर क्या कार्य करते हैं ?
जैसा की आप सभी जानते हैं की आधार केंद्र नए आधार कार्ड बनाते हैं, और आधार कार्ड में कोई भी अपडेट करना हो तो हम आधार कार्ड केंद्र जाकर अपडेट करवाते हैं। आधार कार्ड में अपडेट 2 प्रकार के होते हैं पहला डेमोग्राफिक अपडेट और दूसरा बायोमेट्रिक अपडेट।
डेमोग्राफिक जानकारी में व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, पता इत्यादि आते हैं और बायोमेट्रिक जानकारी में चेहरे की छवि, उंगलियों के निशान, रेटिना स्कैन इत्यादि आते हैं।
आधार सेंटर लेने से क्या लाभ प्राप्त होंगे?
यदि आप आधार कार्ड के लिए सेंटर लेते हैं तो आपको इससे बहुत लाभ प्राप्त होता है, नया आधार कार्ड बनाने पर आधार नामांकन केंद्र को भारत सरकार प्रत्येक नामांकन के लिए एक निश्चित राशि प्रदान करती है, चाहे वह वयस्क या बच्चे का नामांकन हो,
इसके अलावा आधार कार्ड में नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, और कोई भी बायोमेट्रिक अपडेट करने के लिए आधार केंद्र व्यक्ति से एक निश्चित राशि ले सकता है, यह राशि UIDAI द्वारा निर्धारित की जाती है।
इसके अलावा आधार लेटर या कार्ड का प्रिंट निकालने के लिए भी एक निश्चित राशि ली जाती है। इस प्रकार आधार सेंटर खोल करके कोई भी अच्छी इनकम कर सकता है।
आधार कार्ड सेंटर कैसे खोल सकते हैं ?
अब हम आपको बताने जा रहे हैं की आप आधार सेंटर कैसे खोल सकते हैं?
वर्ष 2020 में आधार सेंटर खोलने का सबसे अच्छा तरीका हैं जो हम बताने जा रहे हैं, इसके अलावा आधार सेंटर खोलने के लिए आपको काफी मेहनत मशक्कत करनी पड़ेगी।
कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के द्वारा आधार सेंटर लेने के लिए नीचे दी गई चीज़े आवश्यक हैं
- एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)
- आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर सर्टिफिकेट
- बैंक BC कोड
- पुलिस वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- कलर प्रिंटर (मल्टीपर्पज़)
- बायोमेट्रिक डिवाइस (वेब कैमरा, फिंगर प्रिंट डिवाइस, आईरिस स्कैन डिवाइस)
*ये सरे उपकरण UIDAI के मानक के अनुसार होने चाहिए।
इन सारी शर्तो को पूरा करने के बाद आपको आधार सेंटर मिल सकता है।
अपना एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) लें
सबसे पहली शर्त यह हैं की आपका एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) होना चाहिए, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) लेने के लिए आपको CSC की वेबसाइट (https://www.csc.gov.in/) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता हैं जो की बिलकुल फ्री सर्विस है। लेकिन CSC रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको TEC सर्टिफिकेट की परीक्षा पास करनी होती है जिसका शुल्क 1500 रूपए होता है।
TEC सर्टिफिकेट (http://www.cscentrepreneur.in/) की परीक्षा ऑनलाइन घर बैठे होती है और इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको CSC की वेबसाइट पर CSC सेंटर के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद आपको कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) मिल जायेगा।
आधार सुपरवाइजर या ऑपरेटर का सर्टिफिकेट प्राप्त करें
आधार अथॉरिटी कंप्यूटराइज्ड परीक्षा के माध्यम से आधार सुपरवाइजर और ऑपरेटर का सर्टिफिकेट प्रदान करता है, इस परीक्षा का शुल्क लगभग 500 रूपए होता है। Website: https://uidai.nseitexams.com/UIDAI/LoginAction_input.action
बैंक BC कोड प्राप्त करें (किसी भी बैंक की मिनी फ्रेंचाइजी लें)
बैंक BC कोड या बैंक की मिनी फ्रेंचाइजी लेने के लिए भी परीक्षा पास करनी होती है जो की IIBF के द्वारा ली जाती है। इस परीक्षा का शुल्क लगभग 1000 रूपए होता है। Websites: http://bankmitra.csccloud.in/ , http://www.iibf.org.in/.
पुलिस वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट प्राप्त करें
आपको अपना पुलिस वेरिफिकेशन डॉक्यूमेंट भी प्राप्त करना होता है और आधार सेंटर लेने वाले एप्लीकेशन में इसका उल्लेख किया जाता है।
आधार नामांकन या अपडेट करने के लिए सभी उपकरण आपके पास होने चाहिए जो की निम्न हैं
- कंप्यूटर या लैपटॉप कम से कम कोर i5 प्रोसेसर के साथ, 8 जीबी RAM और 500 जीबी हार्डडिस्क होनी चाहिए, जिसमे विंडोज 10, 64 बिट होनी चाहिए।
- फोटो लेने के लिए वेब कैम होना चाहिए,
- मल्टीपर्पज़ कलर प्रिंटर होना चाहिए
- स्टैटिक IP होनी चाहिए,
- फिंगर प्रिंट डिवाइस और आईरिस स्कैन डिवाइस होनी चाहिए,
- परिसर जहाँ पर आधार केंद्र खोलना हैं वीडियो ग्राफी के लिए व्यस्था होनी चाहिए।
इन सारी शर्तो को पूरा करने के बाद आपको UCL CSC की वेबसाइट (https://eseva.csccloud.in/ucl/) पर जाकर आधार सेंटर के लिए अप्लाई करना होगा। यदि आपके एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार की त्रुटि नहीं होगी तो आपको आधार सेंटर मिल जायेगा और फिर आप आधार कार्ड का कार्य कर सकते है।