Uses and Benefits of Brahmi, ब्राह्मी के फायदे हिंदी में
क्या आप जाना चाहते है कि ज्यादा बुध्दिमान कैसे बने है तो जरुर पढें ये लेखन। ब्राह्मी एक ऐसी औषधि है जो मनुष्य के दिमाग के विकास में बहूत मदद करती है। यह हरे और सफेद रंग की होती है। यह ज्यादातर हिमालय के आस पास के क्षेत्रों में मिलती है।
अगर आप कोई विषय पढते है, अच्छी तरह समझते है परंतु कुछ समय पश्चात् सब कुछ भुल जाते है तो ब्राह्मी काफी आसारकारी औषधी है। यह दिमाग को पौष्टिक ट़ॉनिक देता है।
साथ ही साथ दिमाग को शांत रखता है जिसे हमारे दिमाग का विकास होता है। चीजे हमें आसानी से समझ आती है। इसके उपयोग से कोई हानि नही होती है।
ब्राह्मी के लाभ
आइये जानते है कि ब्राहमी में हमें क्या क्या लाभ होते है –
- अगर आपके का दिमाग का विकास नही हुआ है या आपका बच्चा पढाई में कमजोर है तो ब्राह्मी का उपयोग जरुर करें। इसके उपयोग करने से बच्चे के दिमाग का विकास होने लगता है। जिसे उसका पढाई में मन लगने लगता है।
- उन्माद में भी ब्राह्मी बहूत उपयोगी है।
- इससे दिमाग शांत भी रहता है।
- ब्राह्मी के उपयोग से अनिद्रा की शिकायत खत्म हो जाती है।
- अगर आप को नींद में चलने की बीमारी है तो ब्राह्मी का उपयोग जरुर करें।
- किसी व्यक्ति को मिर्गी की शिकायत है तो उसे ब्राह्मी का उपयोग जरुर करना चाहिये।
- यह सुस्ती का दुर करने में भी काफी लाभदायक है। शरीर में फुरती बढता है।
- अगर आप पुरानी खासी व पित्त बुखार से छुटकारा पाना चाहते है तो ब्राह्मी का जरुर उपयोग करें।